संस्कृति
सोमदत्त बट्टू को पद्मश्री, हिमाचल गौरवान्वित
सोमदत्त बट्टू को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने पर दी बधाई


जयराम ठाकुर ने हिमाचल के प्रसिद्ध गायक, पटियाला घराने की शान माने जाने वाले सोमदत्त बट्टू जी को पद्मश्री से सम्मानित किए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सोमदत्त बट्टूजी पद्मश्री मिलना समूचे हिमाचल प्रदेश के लिये गर्व की बात है।
सोमदत्त जी देश-विदेश में भारतीयता और हिमाचलियत के अग्रदूत रहे और संगीत की परंपरा को समृद्ध करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह और प्रसन्नता की बात है कि 86 साल की उम्र में भी सोमदत्त बट्टू जी संगीत के एक छात्र की तरह ही सक्रिय हैं और उनके शिष्य हिमाचल समेत देश भर में संगीत के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

