विविध

बैग की तलाशी के दौरान बैग से 1.192 किलोग्राम चरसपकड़ी

संक्षिप्त हालात मुकदमा इस प्रकार से है कि दिनांक 17-12-2020 को पुलिस पार्टी मुकाम सब्जी मण्डी नेरवा में गश्त ड्यूटी पर थे तो रात समय करीब 8.50 बजे पुलिस पार्टी ने मुकाम कलारा कैंची के पास दईया रोड से एक आदमी बैग उठाये आता हुआ दिखाई दिया जिसे शक होने पर पुलिस ने पूछताछ हेतु रोकना चाहा तो वह आदमी एक दम पीछे मुड़ कर दईया रोड की और भागने लगा पुलिस ने दौड कर उस आदमी को  । बैग की तलाशी के दौरान बैग से 1.192 किलोग्राम चरस पाई गई ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उसके उपरान्त पुलिस ने पुलिस थाना नेरवा मे FIR NO 67/20 दर्ज करके आरोपी  के खिलाफ ND&PS Act की धारा 20-61-85 के तहत मामला दर्ज किया। अन्वेषण पूरा होने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा माननीय विशेष अदालत (वन) शिमला मे प्रस्तुत किया । अदालत मे अभियोजन पक्ष की ओर से 15 गवाहों के बयान कलम्बन्द किये। श्री कपिल मोहन गौतम जिला न्यायवादी (वन) शिमला ने मामले की पैरवी की। श्री जसवंत सिंह ठाकुर की विशेष अदालत (वन) शिमला ने दिनांक 19-01-2024 को साक्ष्यों को मध्यनजर रखते हुए आरोपी को 10 साल का कठोर कारावास व 2 लाख रुपये का जुर्माना तथा जुर्माना अदा न करने की सूरत मे आरोपी को 1 साल का अतिरिक्त कारावास का फैसला सुनाया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close