हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में स्पोर्ट्स व कल्चर क्लब बनने पर कर्मचारियों को अवगत करवाया गया

आई जी एम सी के कमेटी रूम में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में स्पोर्ट्स व कल्चर क्लब बनने पर कर्मचारियों को अवगत करवाया गया इस मिटिंग में प्रिंसिपल सीता ठाकुर सिनियर मैडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राहुल डॉ पूनित महाजन आई.जी.एम.सी एवं दंत चिकित्सालय कर्मचारी महासंघ के प्रधान प्रधान हरिद्र सिंह मैहता व महामंत्री हनिश ठाकुर सयुंक्त सचिव रंजीत कुमार कोषाध्यक्ष अरविंद पाल व भिन्न-भिन्न केटेगरी के प्रधान व महामंत्रीयो व कर्मचारियों न हिस्सा लिया इस सभा में स्वास्थ्य स्पोर्ट्स व कल्चर क्लब की जरनल सेकटरी अंकिता ने इस इस क्लब की महत्त्वा पर प्रकाश डाला।
इस सभा में आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ के प्रधान श्री हरिद्र सिंह मैहता ने अंकिता मैम के इन प्रयासों के लिए सराहना की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस क्लब का हिस्सा बन कर व खेलों में भाग लेकर अपने आपको व स्वास्थ्य व स्ट्रेस फ्री फिल करेगा सभागार में ही कुछ कर्मचारियों द्वारा मैमरशिफ फीस भी दी गयी यह फीस मैमरशिफ 500 रू+100 रू सालाना रखी गई है।
हरिद्र सिंह मैहता ने कहा कि आई जी एम सी की इस क्लब में अपना एक विशेष योगदान रहेगा और आई जी एम सी अपने स्तर बहुत जल्दी एक इंडोर स्पोर्ट्समिट भी रखेगा जिस में आई जी एम सी में कार्यरत डॉ व कर्मचारी अपनी प्रतिभा को दिखा पाएगा संघ ने समस्त कर्मचारियों को इस क्लब का हिस्सा बनने की अपील करता है



