मरीज़ों के हित के साथ खिलवाड़ करने वाली कंपनी हो ब्लैकलिस्ट

आज आई.जी.एम.सी.एव दन्त कर्मचारी महासंघ की कार्यकारिणी की बैठक आई.जी.एम.सी सभागार में सम्पन्न हुई जिस में संघ द्वारा किये गये कार्य व कर्मचारियों की समस्याओं को कर्मचारियों द्वारा रखा गया जिस के उपरांत संघ के पद अधिकारी वरिष्ठ मैडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राहुल राव से मुलाकात करके उसी समय इन समस्याओं का समाधान व निवारण किया गया भिन्न-भिन्न श्रेणियों के पदाधिकारियों ने संघ के कार्य की सराहना की।

संघ ने भी इसके लिए कर्मचारियों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है और भविष्य में भी कर्मचारियों कोसम समस्याओं को प्रशासन व सरकार के समक्ष उठाता रहेगा
इस सभा में करशना लैव की गुणवत्ता व कार्य प्रणाली लेकर भी प्रश्न उठे व कर्मचारियों में भारी रोष दिखा जिस तरह से इन द्वारा पूरे प्रदेश में आज से अपनी सेवाएं बन्द की है जिस बजह से आई जी एम सी भी इस से अछूता नहीं रहा
आई.जी.एम.सी व दंत महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रधान श्री हरिद्र सिंह मैहता व उनकी कार्यकारिणी ने कहा कि इस विषय को लेकर करशना लैव की और से कोई भी नोटिस आई.जी.एम.सी प्रशासन को नहीं दिया गया था आई.जी.एम.सी कर्मचारी संघ ने सरकार से इसके लिए लैव प्रबन्धक को नोटिस देकर ऐसी कम्पनियों को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए।
इस सभा में आई जी एम सी व दंत कर्मचारी संघ केमहामंत्री हनिश ठाकुर वरिष्ठ उ0 प्रधान कल्पना रचेक उप प्रधान भिषन कोषाध्यक्ष अरविंद पाल सन्नी चौहान अनिल जिसटू भूषण हरिन्द्र चौहान भवनेश वेल्फेयर सोसाइटी के चैयरमैन कपूर सिह नरेश दंत महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रधान निधि महामंत्री संतोष हेमराज डेटा ऑपरेटर संघ के महामंत्री विनोद मनोज कुमार भानू पवन नर्सिंग एसोसिएशन से प्रधान शितल विद्या धर रेडियो ग्राफर एसोसिएशन से चितदनजन मदन उपस्थित रहे
मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकारी लैव के समय में बदलाव किया गया है जिसके लिए लैव कर्मचारी अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार है जब तक कम्पनी और विभाग आपस में बैठ कर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच है।




