विविध

भर्ती परीक्षाओं के रिज़ल्ट न जारी करने पर बोले नेता प्रतिपक्ष

एक साल हो गये कब जारी होंगे रुके हुए रिजल्ट : जयराम ठाकुर

साल भर से एक-दो हफ़्ते का समय माँग रहे हैं मुख्यमंत्री

सरकार ने तय किया है न नौकरी देनी इसलिए क्रियाशील नहीं हो रहा है चयन आयोग

*शिमला :* नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को बने एक साल से ज़्यादा का समय हो गया है लेकिन सरकार ने भर्ती परीक्षा के परिणामों को रोक कर रखा है। युवाओं को रोज़गार देने के नाम पर उन्हें सिर्फ़ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री एक साल से युवाओं को हफ़्ते दो हफ़्ते में रिजल्ट जारी करने की बात कर रहे हैं। विधान सभा में भी जल्दी से जल्दी रिजल्ट जारी करने का दावा किया जा चुका है। ऐसे में युवा भी सरकार से पूछ रहे हैं कि वह समय कब आएगा। सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री ने बड़े-बड़े दावे किए लेकिन नतीजा शून्य है। आज युवा भटकने के किए मजबूर हैं। इस ऑफिस से उस ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। सरकार सिर्फ़ ज़ुबानी जमा खर्च से काम चलाना चाह रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पुरानी भर्तियों के परिणाम निकालने साथ-साथ सरकार अपने चुनावी वादे को भी पूरा करे। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन नौकरियां देने की बजाय सरकार ने हिमाचल के युवाओं को नौकरी देने वाले संस्थान कर्मचारी चयन आयोग को ही बंद कर दिया। एक साल हो गया लेकिन कर्मचारी चयन संस्थान को फिर से क्रियाशील नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय कर लिया है कि किसी को भी नौकरी नहीं देनी है इसलिए नौकरी देने वाले संस्थाओं की आवश्यकता ही नहीं है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कई पोस्ट कोड पर भर्ती की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, सिर्फ़ परीक्षा परिणाम जारी करना बाक़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार भर्तियों में घोटाले के आरोप लगा रही है लेकिन जाँच में तेज़ी नहीं ला रही है। एक साल का समय हो गया और अभी तक जांच पूरी नहीं हो पा रही हैक्योंकि सरकार की मंशा युवाओं को नौकरी देने की है ही नहीं। जयराम ठाकुर ने कहा कि अब इधर उधर की बात नहीं जल्दी से जल्दी रुकी हुई भर्तियों के लिए सरकार कोई ठोस रास्ता निकाले, जिससे हमारे प्रदेश के युवाओं को रोज़गार मिले। 

पावंटा साहिब और ज़ुब्बल में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सिरमौर के पावंटा साहिब और शिमला के ज़ुब्बल में हुए सड़क हादेसे पर दुःख जताते हुए सभी मृतकों की आत्मा को शांति और अपने श्री चरणों में स्थान देने, दुःख की घड़ी में परिजनों को सहनशीलता तथा सभी घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close