प्रदेश 800 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलनी हुईं शुरू
अब तक लगभग 1,20,000 जीपीएफ नंबर जारी किया जा चुके

प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में नई पेंशन कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल प्रधान महालेखाकार सुशील कुमार से उनके कार्यालय में मिला l संगठन द्वारा पुरानी पेंशन बहाल होने के बाद बहुत कम समय अवधि में जीपीएफ नंबर जारी करने तथा रिटायर कर्मचारियों के पेंशन केस जारी करने के लिए प्रधान महालेखाकार सुशील कुमार को सम्मानित किया तथा उनका व उनके कार्यकाल के सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया l
प्रदीप ठाकुर ने कहा की महालेखाकार कार्यालय ने जीपीएफ नंबर बहुत कम समय में जारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन मिलना भी शुरू हो गई है l

उन्होंने कहा प्रधान महालेखाकार कार्यालय की और से अब तक लगभग 1,20,000 जीपीएफ नंबर जारी किया जा चुके हैं बहुत जल्द बाकी बचे कर्मचारियों के नंबर भी जारी हो जाएंगे l प्रदीप ठाकुर ने कहा की प्रदेश 800 कर्मचारियों को पेंशन मिलनी शुरू हो गई है जिसके लिए उन्होंने प्रधान महालेखाकार महोदय का धन्यवाद किया l
इस मौके पर ये रहे उपस्थित
राज्य महासचिव भरत शर्मा, लेख राज अध्यक्ष जिला मंडी l



