…..इस तरह मजबूत की पहाड़ी भाषा और साहित्य

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला की पहाड़ी भाषा एवं साहित्य स्थाई समिति के 6 सदस्यों का मनोनयन दिनांक 17 दिसंबर 2020 को शिक्षा ,भाषा एवं संस्कृति मंत्री, हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में आयोजित अकादमी कार्यकारी परिषद की बैठक में किया गया, यह जानकारी अकादमी के सचिव डॉ कर्म सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि अकादमी संविधान की धारा 9.2 के अंतर्गत पहाड़ी भाषा और साहित्य के सवर्धन के लिए गठित स्थाई समिति के गैर-सरकारी 11 सदस्यों में 5 सदस्य अकादमी की सामान्य परिषद के सदस्यों से एवं छह सदस्य अकादमी की कार्यकारी परिषद द्वारा मनोनीत किए जाते हैं। कार्यकारी परिषद द्वारा डॉ दयानंद शर्मा ,राकेश शर्मा, कमल राणा ,कुमारी साक्षी शर्मा, हितेंद्र शर्मा और दीपक शर्मा को पाली भाषा और साहित्य स्थाई समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है । सच्ची अकादमी डॉक्टर कर्म सिंह ने बताया कि अकादमी सामान्य परिषद से सर्वश्री विनोद भावुक, विद्यानंद सरैक ,अशोक गौतम ,अशोक ठाकुर सदस्य के रूप में पहले ही मनोनीत हो चुके हैं।



