संस्कृति
युवा महोत्सव द्वितीय समूह में जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महविद्यालय शिमला का फिर दबदबा
नाहन में आयोजित अंतर महविद्यालय युवा महोत्सव द्वितीय समूह में जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महविद्यालय शिमला का इस बार भी दबदबा रहा । इस बार आयोजित विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
ललित कला महविद्यालय की आलोमी अचूमी ने वेस्टर्न सोलो में प्रथम स्थान, तबला वादन में रोहन शर्मा ने द्वितीय स्थान, सितार वादन में अंशु वालिया ने द्वितीय स्थान, वेस्टर्न समूह गान में आलोमी अचूमि, तनुजा, शीतल भूषण, रीता, प्रियंका, प्रशांत, जतिन, धीरज आदि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
समूह प्रभारी डॉ. प्रेम लाल व डॉ. नीरज शांडील ने प्राचार्य डॉ. मीना शर्मा जी के साथ अपने अनुभव सांझा किए व प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को उनके इस सराहनीय प्रदर्शन के लिया समस्त महविद्यालय को बधाई दी ।