बड़ी ख़बर: 8th 9th और 11th की रजिस्ट्रेशन फीस को 15 जनवरी तक एक्सटेंड किया

8th 9th और 11th की रजिस्ट्रेशन फीस जिसको 15 जनवरी तक एक्सटेंड कियागया है और बोर्ड की तरफ से इस फीस को ऑफलाइन जमा करने के जो निर्देश दिए गए हैं इस संदर्भ में राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान का कहना है की अभी उन्होंने बोर्ड के सेक्रेटरी मेजर विशाल शर्मा से बात की और उनको आपत्ति दर्ज कराई की कोई भी शिक्षक फीस जमा करने धर्मशाला नहीं आ सकता है और यह संभव भी नहीं है तो इसका कोई बाय मीडिया विकल्प निकाला जाए l
जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी शिक्षक को धर्मशाला आने की आवश्यकता नहीं है हम इसके लिए कोई रास्ता निकालते हैं बोर्ड के बैंक अकाउंट और आईएफएससी डिटेल आपको शेयर कर दी जाएगी और साथ ही डीलिंग हैंड के पर्सनल नंबर पर बात करके इस फीस को जमा करने के बाद ईमेल के माध्यम से भी आप सूचित कर सकते हैंl ड्राफ्ट की आप्शन भी दी गयी है l
जिससे उन सभी स्कूलों को सुविधा मिलेगी जिन्होंने अभी तक किसी भी तरह की फीस जमा नहीं की है l



