EXCLUSIVE…कहीं आप तो नहीं निगल गये घटिया , दूध ,पनीर
दिवाली पर लिये गये खाद्य पदार्थों के की रिपोर्ट आयी 26 में से दो फेल

कहीं आप तो घटिया पनीर और दूध इस्तेमाल तो नहीं कर गए।हेल्थ सेफ़्टी एंड रेगुलेशन डिपार्टमेंट के तहत दिवाली के दौराना छापेमारी की गई थी जिसमे 26 सैंपल में से दो फेल हो गये। हालाँकि रिपोर्ट तब आई जब दिवाली होने के बाद के कई दिन बीत गए लेकिन रिपोर्ट में दो पदार्थ मिलावटी निकले है।ये शिमला की नामी दुकानों से लिए गये थे जिन्हें नोटिस जारी किए गये है।
ग़ौर हो कि दिवाली से कुछ दिन पहले हेल्थ सेफ़्टी विभाग द्वारा छापेमारी की जाती है हालाँकि विभाग समय पर छापेमारी करता है लेकिन कई बार सैंपल की रिपोर्ट आने में देरी हो जाती है। लेकिन जनता को भी चाहिए की वह खाद्य पदार्थ ख़रीदने में सतर्कता बरते। और यदि कहीं खाद्य में कोई दिक़्क़त लगे तो इसकी शिकायत तुरंत करनी चाहिए।
बॉक्स
ये मिली मिलावट
दोनों पदार्थों में फ़ैट कम निकला है। यानी जो गुण दूध और पनीर में होना चाहिये था वह नहीं निकाला है । दूध में पानी ज़्यादा निकला है।
क्या कहते है अधिकारी
सह आयुक्त मैडम जोगिंदरा का कहना है इस बार कई सैंपल पास हुए है लेकिन उसमे दो फेल होने की रिपोर्ट आई है।



