शाबाश: कनिका ने जीता अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में स्वर्ण पदक


हिंदी विकास मंच नई दिल्ली द्वारा हिंदी भाषा को बढ़ावा देने की उद्देश्य से विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रथम चरण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के 25 विद्यार्थीयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुमारी कनिका ने स्वर्ण पदक ,लविश तथा सृष्टि ने कांस्य पदक प्राप्त किए ।
विद्यालय में आयोजित शिक्षा संवाद में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए । उन्होंने कहा कि कार्यकारी प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र पुंडीर जी के कुशल नेतृत्व में विद्यालय लगातार चहुंओर उन्नति कर रहा है। विद्यालय के भाषा अध्यापक रामलाल ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थियों में इस प्रतियोगिता के लिए अत्यधिक रुचि देखने को मिली तथा आशा है कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से विदेशी भाषाओं के बढ़ते दबाव से मुक्त हो कर विद्यार्थियों के अंदर मातृभाषा के प्रति अधिक रुचि पैदा होगी। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष देश राज ठाकुर, विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर एवं अन्य सभी शिक्षको तथा अभिभावकों ने भाषा अध्यापक रामलाल ठाकुर तथा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई दी।




