विविध

असर विशेष: महिलाओं की शताब्दी यानी जीवन की शताब्दी का निर्माण करना

 

 

भारत सोका गाककाई का यह वेबिनार 2030 की ओर अग्रसर एक नऍ युग का निर्माण करने वाली महिलाओं की प्रेरक कथा ऊपर केंद्रित है।

2030 की ओर अग्रसर एक नए युग का निर्माण करने वाली महिलाओं की प्रेरक कथा ऊपर केंद्रित द्वारा इस वेबिनार में शांति के युग का आरंभ करने में महिलाओं की भूमिका को  सशक्त करने के लिए विशेष बल दिया गया।

भारत में सोका गाककाई इंटरनेशनल की सहयोगी संस्था भारत सौका गाकाई द्वारा आयोजित इस वेबिनार ने उस मूल्य और ज्ञान की ओर ध्यान आकर्षित किया जो महिलाएं भविष्य के नेताओं के रूप में हमारे समाज को वे दे सकती हैं।

 

इस वेबिनार मैं समाज के अधिकांश वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला वक्ताओं ने हिस्सा लिया सर्वप्रथम सुश्री स्वतंत्र निर्देशक रणनीति सलाहकार और ब्रिटानिया इंडस्ट्री की पूर्व सीईओ और एमडी सुश्री मिरियन विलेला कार्यकारी निर्देशक अर्थ चार्टर इंटरनेशनल सफीना हुसैन, संस्थापक और कार्यकारी निर्देशक एजुकेट गर्ल्स और फिल्म फेयर पुरस्कार विजेता फिल्म अभिनेत्री  तिलोत्तमा शोम।

अपने अनुभवों द्वारा उन्होंने महिलाओं के वास्तविक सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उनके साक्ष्य में एक मौलिक सत्य स्पष्टतः उभर कर सामने आया कि विश्व में शांति और समृद्धि तभी संभव है ।जब समाज में लैंगिक समानता हो। एस॰ जी॰ आई॰ के अध्यक्ष दाई सावु इकेदा जिन्होंने वास्तविक न्याय संगत समाज के निर्माण के लिए अथक प्रयास किया है। उनका कहना है कि 21वीं शताब्दी जीवन की शताब्दी होगी यह महिलाओं की शताब्दी होगी यह महिलाओं की शताब्दी होगी।

 

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज कोका कोला और कैडबरी जैसे कई कंपनियों के वरिष्ठ कार्यकारी पदों पर काम कर चुके विनीता बाली ने कहा कि सभी एक निष्पक्ष और न्याय संगत दुनिया में रह सके इसके लिए बातचीत वारा सहानुभूति करुणा और समाज को बढ़ावा देने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सफीना हुसैन ने कहा 70 साल की सेवा पूरी करना सोका गाककोई मैं महिला प्रकोष्ठ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। दशकों से बी एस जी ने सांस्कृतिक शैक्षिक सामुदायिक नेतृत्व वाली पहलू के माध्यम से शांति का वातावरण बनाने का प्रयास किया है।लड़कियों की शिक्षा और लैंगिक समानता में हिमायती के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए मुझे खुशी हो रही है। लड़कियों की शिक्षा पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियों की शिक्षा सबसे बड़ा निवेश है जो आज का एक राष्ट्र कर सकता है। बीएसजी जैसे समान विचारधारा वाले समर्थकों के लगातार समर्थन से हम 2030 एम डी जी की उपलब्धि के लिए और अधिक कर्षण पैदा करने की आशा कर सकते हैं।

बी॰एस॰जी॰की ओर से भारत सोका गाककाई के अध्यक्ष श्री विशेष गुप्ता ने वक्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा चुनौती और लगातार सीखने की भावना द्वारा अर्जित आपके जीवन के संघर्ष और उपलब्धियां एस॰ जी आई अध्यक्ष दाइसाकु इकेदा द्वारा समर्थित सोखा दर्शन स्पष्टतः प्रतिबिंबित करते हैं। 21वीं सदी को महिलाओं की शादी होने का उनका सपना आप जैसी महिलाओं के काम में जीवित हो उठाता है।

सुश्री राशि अहूजा निर्देशक और बाहिये संबंध प्रमुख ने वेबिनार में वक्ताओंं का स्वागत करते हुए उन्हें एक साथ मिलकर एक जैसे युग का निर्माण करने का आवाहन किया ।

जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को उसकी मानवता के लिए जीवन की अनूठी और अपूर्णीय अभीव्यक्तियों के रूप में महत्व मिल सके। एक ऐसा योग जिसमें सभी लोग मानव सभ्यता की पूर्ण समृद्धि का आनंद ले सके।

वेबिनार ने देशभर और समाज के सभी वर्गों से श्रोताओं को आकर्षित किया। भारत में इसके सदस्य 600 नगर और शहरों में है। समाज के सभी वर्गों से आने वाले सहयोगी संस्था है यह संस्था सांस्कृतिक शैक्षिक सामुदायिक संबंधित गतिविधियों के माध्यम से शांति का वातावरण बनाना चाहती है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close