जितेन्द्र सहोत्रा प्रधान चयनित

गत दिनांक 17-12-2023 को जिला कोष बिलासपुर में कोष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की आम बैठक पूर्व प्रधान श्री सालिग राम चौहान और निर्वाचन अधिकारी सोहन लाल शर्मा की अध्यक्षता में की गई जिसमें पुरानी राज्य कार्यकारिणी को भंग किया गया तथा नई राज्य कार्यकारिणी का गठन किया गया। उक्त चुनाव में सर्व सहमति से जितेन्द्र सहोत्रा को प्रधान, कुसुम शर्मा को महासचिव, विशाल सिंह मियां को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा अयूब खान को उपाध्यक्ष चुना गया।

इस बैठक में समस्त जिला कार्यकारिणीयों के प्रतिनिधियों ने सम्बन्धित जिला कार्यालयों की समस्याओं बारे विस्तृत चर्चा की तथा कई सुझाव भी नवगठित राज्य कार्यकारिणी के समक्ष रखे जिस पर नवगठित राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने यह आश्वासन दिलाया कि अराजपत्रित कर्मचारियों से सम्बन्धित सभी मुद्दों को विभाग के उच्चाधिकारियों व सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा ।



