नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा धर्मशाला में “फिट इंडिया फ़्रीडम रन” का आयोजन

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर, ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री, अनुराग ठाकुर ने आज “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “फिट इंडिया फ़्रीडम रन” को धर्मशाला सर्किट हाउस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से बातचीत की तथा फिट रहने और देशहित के लिए कार्य करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया ।
इस दौड़ में युवा मंडलो, NSS तथा अन्य संस्थाओं के 200 युवाओं ने भाग लिया। यह दौड़ धर्मशाला सर्किट हाउस से स्टेडियम तक आयोजित की गई ।
इससे पहले दिनेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष, नेहरू युवा केंद्र संगठन ने केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का धर्मशाला सर्किट हाउस में स्वागत किया ।
नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत की स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के गौरवशाली पावन पर्व पर देश भर में आयोजित “आज़ादी के अमृत महोत्सव “के अंतर्गत” फिट इंडिया फ़्रीडम रन” का आयोजन 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में किया जा रहा है।




