दयानंद पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 5 अगस्त से स्वतंत्रता का गौरवशाली समारोह धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपम ने छात्रों को और विद्यालय के कर्मियों को शुभकामनाएँ दीं और देश के स्वर्णिम इतिहास पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया।

आज प्रथम दिन कक्षा नर्सरी और के. जी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा नर्सरी से इवांशिका, विहान निवृति अराध, सानवी प्रणय पृषा कायरा पुरी, सात्विक ने पंजाबी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। समायरा ठाकुर, गिशान रोहिणी शिवम’ ने ‘ ‘हे माँ तुझे प्रणाम’ कविता गायन तथा महीप समायरा गुहान, इशानवी आयुष्मान यानवी ने ‘सारे जहाँ से अच्छा’ गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी। पूर्वा, मनंजय, दिवित शर्मा समरचिता ने स्वतंत्रता सेनानियों पर भाषण दिए और ध्याना ने देशभक्ति से ओत प्रोत एकल नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा के जी के छात्रों से तन्वेष, दैविक, आर्यवीर ने ‘चक दे इंडिया’ गाने पर तथा कुदरत आशिया, आराध्या ने देश मेरे गीत पर नृत्य प्रस्तुतियां दी। निविह, युविन प्रांजय, अनीशी, नवयांश ने राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे मैं बताया। आरुषि आरोही यशवी ने ‘नन्हा मुन्ना राही हूँ’ गीत पर एक्शन गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने सभी विद्यार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और बच्चों को देश के अच्छे भावी नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया।


