आज दिनांक 29-11-28 को स्टेट एक एचआरटीसी. कण्डकटर युनियन की राज्य स्तरीय कार्य कारणी की बैठक मुख्य कार्यलय हि० प० प० नि० के समीप पंचयात भवन के प्रांगण में समापन हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 6-12-2023 का परिचालको के वेतन विसंगती को लेकर एक शान्ति पुर्वक रोष रैली पंचयात भवन से मुख्य कार्यलय हि० प० प० निगम तक निकाली जाएगी। और उस रोष रैली के माध्यम से एक ज्ञापन प्रवन्ध निर्देशक व एक ज्ञापन ज़िलाधीश शिमला को सोपेंगी। और इस रोष रैली में सभी कर्मचारी (परिचालक) काले किल्ले लगा कर इसका रोष जताएगी !
06-12-2023 को सभी सदस्यों जो बैठक में भाग लेगे उन सभी परिचालकों द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा चाहे वह भूखहड़ताल, या फिर हड़ताल का क्यों न हो व सभी को मान्य होगा !