विविध

लोगों ने उन्हें इन क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के बारे बताया

नव,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों किन्नौर,लहुलस्पिति के दुर्गम इलाको में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रदेश सरकार से इन क्षेत्रों में कर्मचारियों के रिक्त पदों को तुरंत भरने को कहा है। उन्होंने बर्फवारी से पहले इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा है।
अपने एक सप्ताह के किन्नौर व लहुलस्पिति के स्पीति घाटी के दौरे के बाद उन्होंने कहा है कि लोगों ने उन्हें इन क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के बारे बताया है। स्कूलों में भी कई जगह अध्यापकों के पद खाली चल रहे है।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि जनजातीय क्षेत्रो का विकास कांग्रेस सरकार का प्रमुख लक्ष्य रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह ने इन क्षेत्रों के विकास के लिये अनेक योजनाएं चलाई है पर आज जरूरत उनके सही ढंग से कार्यन्वित करने की है। इन क्षेत्रों में लोगों का जीवन बहुत ही कठिन है।भारी बर्फबारी व ठंड की बजह से इन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।।
प्रतिभा सिंह ने सीमा सड़क संगठन के सड़क निर्माण में पिछले कई सालों से लगे स्थानीय  मजदूरों को उनके कार्यो से हटाने के किसी भी प्रस्ताव बारे स्थानीय श्रमिकों को आश्वासन दिया है कि वह इस बारे सीमा सड़क संगठन के उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगी। उन्होंने कहा है कि किन्नौर,पूह, काजा में सड़क निर्माण में स्थानीय श्रमिकों को बहुत बड़ा योगदान है इसलिए इन लोगों के हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नही होना चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने जनजातीय क्षेत्रो के लोगों को ईंधन की लकड़ी पर राज्य सरकार द्वारा सबसिडी बहाल करने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों में लोगों की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कटौती नही की जानी चाहिए।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close