ब्रेकिंग-न्यूज़

बड़ी ख़बर: इस पंचायत की ऑडिट में निकला लाखों का घपला

वित्तीय अनियमितताओं के मद्देनजर सचिव ग्राम पंचायत मझोली निलंबित

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिमला अभिषेक वर्मा ने आदेश  जारी करते हुए बताया कि विकास खण्ड कुपवी की ग्राम पंचायत मझोली के पंचायत सचिव  को वित्तीय अनियमितताओं के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि लंबित समय में पंचायत सचिव की नियुक्ति का स्थान खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कुपवी निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पंचायत सचिव को विकासखण्ड कुपवी की ग्राम पंचायत मलाट, कुलग व जुबली में भी लाखों रुपए की वित्तीय अनियमितताओं के लिए ऑडिट रिपोर्ट में दोषी ठहराया गया है।
अभिषेक वर्मा ने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं के लिए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close