EXCLUSIVE : निलबिंत शिक्षक का आनन फानन में निलंबन कर दिया रद्द, कोर्ट में करने लगा था केस
प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ ने जताई नराजगी, कहा -शिक्षकों का निलंबन गलत

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने चुनाव में तथाकथित लापरवाही के आरोप में शिक्षको के बिना कारण निलंबन पर कड़ी आपत्ति दर्ज की हें।
संघ के मुताबिक
अब एक उत्पीडित कर्मचारी के उच्च न्यायलय में अपील दायर करने पर तुरंत ही आनन फानन में निलंबन आदेशो को निरस्त करना इस बात का संकेत हें कि यह निलंबन अकारण ही किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी द्वारा अपनी निजी द्वेष भावना से प्रेरित था। प्रवक्ता संघ राज्य मुख्य चुनाव आयुक्त से इस इस विषय में जांच की मांग करता हें तथा उत्पीडित प्रवक्ताओं अथवा शिक्षको द्वारा यदि उच्च न्याय लय में मानहानि का केस दर्ज किया जाता हें तो संघ इसमें सहयोग करेगा।
शिक्षको के विरूध की गई एक तरफा कार्यवाही को संघ ने शिक्षको का अपमान करार दिया। प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष सुरेन्द्र पुण्डीर महासचिव डॉ़ आई डी राही, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम आर वर्मा, संजय शर्मा, स्लाह्कार सतीश शर्मा, रमेश नेगी ,राम गोपाल शर्मा आदि पदाधिकारियों ने राज्य चुनाव आयोग से इस कार्यवाही की निष्पक्ष जांच एवं सम्बंधित अधिकारी अथवा चुनाव प्रबंधन में नियुक्त कर्मचारी की जिम्मेदारी तय कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की हें ।
संघ ने आरोप लगाया कि सभी कार्य शिक्षको से करवाने के बावजूद भी शिक्षको के खिलाफ आनन फानन में जो कार्रवाई हुई इस प्रकार की कार्रवाई असहनीय हें तथा संघ इसकी कड़ी भर्त्सना करता हें,यदि आयोग इस विषय पर गंभीरता से कोई फैसला नही लेता तो आगामी चुनाव एवं चुनाव सम्बंधी कार्य का प्रवक्ता संघ विरोध् करेगा।
प्रवक्ता संघ ने उप शिक्षा निदेशक उच्च पर भी जान बुझ कर इस विषय में उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी ढुल मुल रवेया अपनाने पर कड़ी आपत्ति जताई हें गौरतलब हें कि संयुक्त निदेशक कॉलेज ने 22 जनवरी 2021 को उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर को 2 दिन के अन्दर जांच कर रपट उच्च अधिकारोयों को भेजने के आदेश दिये थे परंतु यह अत्यंत खेद का विषय हें कि एक माह तक भी उप निदेशक ने यह रिपोर्ट जान बूझ कर शिक्षको को अपमानित करने के उदेश्य से टाल कर रखी ।



