बड़ी ख़बर: एचआरटीसी कंडक्टर युनियन का आंदोलन दीपावली को देखते हुए स्थगित
दिपावली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए आगामी 20-11-2023 तक स्थगित

जब सत्ता में नहीं थी कांग्रेस तब क्या कहा था मुकेश मुकेश अग्नोहोत्री ने
अब .स्टेट एच आर टी सी कंडक्टर युनियन हिमाचल प्रदेश के प्रान्तिय प्रधान कृष्ण चन्द जी ने कहा कि दिनांक 29-10-2023 को हुई स्टेट एच आर टी सी कंडक्टर युनियन हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक में हाऊस द्वारा परिचालको की वेतन विसंगती पर लिए गए सख्त निर्णय कि दिनांक 8-11-2023 से परिवहन निगम का समस्त परिचालक ना ही तो निगम की बसो में ओवरलोडिंग करेगा और ना ही कोई परिचालक 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करेगा उस निर्णय को सभी राज्यस्त्रिय पदाधिकारियों के साथ दुरभाष पर हुई बातचीत के बाद दिपावली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए आगामी 20-11-2023 तक स्थगित करते हैं जिससे की हमारे हिमाचल प्रदेश की आम जनता को त्योहार के समय आने जाने में कोई परेशानी ना हों ।
इसके साथ ही कृष्ण चन्द ने हिमाचल सरकार में उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री जी से भी आग्रह करते हुए कहा है कि जब पूर्व सरकार के समय में वह नेता प्रतिपक्ष हुआ करते थे तो उस समय के अपने विडीयो स्टेटमेंट को याद करें जिसमें आपने स्वयं कहा है कि परिवहन निगम के परिचालकों के साथ बहुत ही अन्याय हुआ है जिनका वेतन बढ़ाने के बजाए घटा दिया गया है इसलिए हम आपसे अपिल करते हैं कि परिचालकों की इस वेतन विसंगति को दूर करें । इस मामले में हम हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री श्री सुखविन्द्र सिंह सुख्खू जी से व उपमुख्यमन्त्री श्री मुकेश अग्निहोत्री जी से बहुत बार मिल लिए और उन्होने हमेशा हमें आश्वासन देते हुए कहा कि थोड़ा समय दो हम इस विसंगति को दूर कर देंगे परन्तु अब सरकार बने हुए लगभग एक साल होने को है परन्तु परिवहन निगम के परिचालकों की वेतन विसंगति अभी तक दुर नहीं हो सकी।
इसलिए अब हम 20-11-2023 तक का समय सरकार को देते हुए यह बता देना चाहते हैं कि अब अगर हमारी वेतन विसंगति दूर नहीं हुई तो स्टेट एच आर टी सी कंडक्टर युनियन हिमाचल प्रदेश बहुत कड़ा निर्णय लेंगी जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी हिमाचल सरकार की होगी।
इसके साथ ही स्टेट एच आर टी सी कंडक्टर युनियन हिमाचल प्रदेश भगवान से यशस्वी मुख्यमंत्री श्री सुखविन्द्र सिंह सुख्खु जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है ।

