विविध

शिमला में जय श्री कृष्ण

श्री सनातन धर्म सभा अनाज मंडी शिमला द्वारा मनाये जाने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में श्री राधा कृष्ण मंदिर में सुबह 8 बजे की आरती के वाद 8.30 बजे से 12.00 बजे तक आदरणीय सुश्री कथा व्यास श्री चरणानुरागी दीदी रूपम शर्मा जी यमुनानगर वालो का प्रवचन जारी रहा जिसमे उन्होंने मीरा की भक्ति और समर्पण के बारे में बताया ओर कहा जो भी आस्था से प्रभु चरणों मे लीन हो जाता है उस पर प्रभु कृपा बरसती है

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

12.00 बजे से 12.30 बजे तक श्री ठाकुरजी की विशेष आरती की गई 12.30 बजे से 3.00बजे तक आदरणीय श्रधेय स्वामी राम जी दास व कमल राम जी दास बरसाने वालों का कार्यक्रम रहा आज के हालात देखते हुए कहा कि आज धर्म की राह सब से ज्यादा प्रासङ्गिक है और सनातन धर्म ही विश्व गुरु बना सकता है
3.00 बजे से 5.00 बजे तक महिला संकीर्तन मण्डल सनातन धर्म सभा द्वारा कीर्तन किया गया जिसमें भगवान कृष्ण के भजनों पर भक्त थिरकते नजर आये
“ले गया भी ले गया मेरी मधानी ले गया’, खा गया भी खा गया सब दा माखन खा गया”
“राधे राधे श्याम मिला दे’
सांय 5.00 बजे से 7.30 बजे तक आदरणीय श्री नितिन भारती जी व्रन्दावन द्वारा
प्रभु महिमा का गुणगान किया गया जब भी पाप का घडा भर जाता है ईश्वर स्वयम आ कर पापों का नाश करते है बाबा रुद्रा मण्डल द्वरा भंडारा भी दिया गया
सांय काल आरती के बाद रात्रि 8.00 बजे से 9.30 बजे तक भजनोपदेशक द्वारा गीता का आज के जीवन में मार्गदर्शन एवम उपयोगिता के वारे में बताया गया ।

सारे मन्दिर परिसर को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया तरह तरह के फूलों से व लाइट की व्यवस्था देखते ही बनती थी सभा के प्रेस सचिव सुमन पॉल दत्ता ने बताया कि सारा दिन भगत प्रभू चरणों मे आस्था एवम श्रद्धा व्यक्त करने के लिए कतार बध रहे ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close