विविध
दुकानों में नहीं सफ़ाई, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर सवाल

आज दिनांक 29/10/23 को नगर निगम मंडी की साथ सुरक्षा ईकाई द्वारा शहर के अन्य क्षेत्र से खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए। जिनमें देसी घी, सरसो का तेल, और choclate Pack मुख्य रूप से शामिल थे । यह सैंपल साथ सुरक्षा अधिकारी कुमारी वर्षा ठाकुर द्वारा लिए गए तिथा जाँच हेतु लैब भेजे गए।
सहायक आयुक्त नगर निगम मंडी, डॉ विजया ने बताया कि विभाग स्पेशल ड्राइव चला रहा है । आगामी फेस्टिवल सीजन को ले कर तथा आने वाले समय में दूध, खोया,मिठाईयों पर फोकस किया जाएगा तथा मिलावखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ‘।




