सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं

आज दिनांक 06 जनवरी 2024 को प्रक्षिक्षण केंद्र घनाहट्टी में उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजन्न जिला शिमला डॉ राजीव खुराना ने उप मंडल चिकित्सालय धामी के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ विभागीय लक्ष्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की l बैठक में उपनिदेशक महोदय ने निर्देश दिए कि कर्मचारी विभाग द्वारा प्रदान किए गए लक्ष्यों को जल्द पूर्ण करे l
सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं l समीक्षा बैठक में सहायक निदेशक डा अमित अत्री, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुर गुप्ता,चिकित्सा अधिकारी डा हीना बहल, डा अक्षय, डा विकास रांटा, डा राखी
ने भी उपस्थित कर्मचारियों संबोधित किया l डा राजीव खुराना ने कहा जिला शिमला के सभी उपमंडल चिकित्सालय के अंतर्गत विभागीय लक्ष्यों को लेकर समीक्षा बैठकें की जाएंगी ताकि समय पर सभी लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें और लाभार्गियो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके l


