EXCLUSIVE: खाद्य पदार्थों की जाँच रिपोर्ट आई, दो सैंपल फेल
शिमला में चल रही है खाद्य पदार्थों पर छापेमारी

शिमला में खाद्य पदार्थों की जाँच में तेज़ी लाई गई है इसमें ख़ास तौर पर त्यौहारी सीज़न के दौरान खाद्य पदार्थों की जाँच में उछाल दर्ज किया गया है। जानकारी मिली है कि हेल्थ सेफ़्टी रेगुलेशन डिपार्टमेण्ट के तहत यह छापेमारी दर्ज की गई है जिसमें 32 सैंपल जाँच के लिए उठाए गए थे इसमें 27 सैम्पल की रिपोर्ट आ गई है
जानकारी मिली है कि इसमें दो सैंपल सब स्टेंडर्ड आए हैं यानी की दो सैंपल घटिया खाद्य पदार्थ की श्रेणी में आए हैं।
इसमें ये पदार्थ पिज़्ज़ा ,या फ़ास्ट फ़ूड पर अधिक प्रयोग होते है। जो खाद्य पदार्थ सब स्टैण्डर्ड की श्रेणी में आए हैं उसमें एक जेजस्टीस सिज्निंग और दूसरा वेजिटेबल फूड मिक्स है।
बाकी की रिपोर्ट जल्द आ रही है। कंडाघाट लैब में सैंपल भेजे गये है।सूचना है कि अब समय पर जाँच रिपोर्ट आ रही है।समय दर समय दर जाँच की जा रही है।
जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें कहीं भी किसी भी तरीक़े से खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका हो तो वह तुरंत इसकी जानकारी जिला खाद्य अधिकारी को दे
