विविध
…….नहीं आएं पानी के बिल तो यहां करें सम्पर्क
पिछ्ले तीन सालों से प्रति माह नहीं मिल रहे लोगो को पानी के बिल

जल निगम के एजीएम गोपाल कृष्ण ने आज प्रेस वार्ता के दौरान शिमला कि जनता से अपील कि जिस उपभोक्ता को एक या दो साल से पानी का बिल नहीं आ रहा है वह स्वयं आगे आकर JAE से संपर्क करें या फिर उनके व्हाट्सएप नंबर पर 941802404 मैसेज करके अपना एड्रेस बताएं । इसके बाद जल विभाग के कार्यकर्ता स्वयं आकर मासिक बिल प्रदान करें गए।

एजीएम गोपाल कृष्ण ने बतया कि अभी जल निगम के पास 32946 पानी के कनेक्शन हैं जिसे उनकी आमदनी 30 करोड़ों हो गई है और अभी लगभग 3500 उपभोक्ता के डेटा नहीं मिल पा रहा हैं यदि अगर सभी उपभोक्ता के डेटा मिल जाए तो आमदनी 32 करोड़ का आंकड़ा प्राप्त कर सकती हैं।।
एजीएम गोपाल कृष्ण का कहना हैं कि जैसे ही सभी का डेटा प्राप्त होगा उसके बाद् उपभोक्ता को हर महीने पानी का बिल नियमित रूप से प्रप्त होगा।
असर टीम से भारती और शीतल



