हमारी ज़िम्मेवारी कि हम बच्चों की दशा एवं दिशा तय करें..
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटू शिमला में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कम्युनिटी मोबलाइजेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सौ से अधिक स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों, पंचायत प्रधान एवं सामाजिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसीपल एवं बी पी ओ डॉ० रश्मिा राणा ने किया । उन्होंने समस्त आगंतुक सदस्यों एवं गणमान्य लोगों का स्वागत किया ।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य एस एम सी एवं सामुदाययिक संगठनों के सदस्यों को स्कूल प्रबंधन के साथ तालमेल बिठा कर सरकार की शिक्षा योजनाओं एवं अन्य विकासात्मक गतिविधियों को सही प्रकार से क्रियान्वित करना है। उन्होंने विस्तार से बताया कि एसएमसी स्कूल और अभिभावकों में एक सेतु के रूप में विद्यमान होती है जो समस्त विद्यालयी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करती है ।
इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन दलीप ठाकुर जो कि पूर्व में राज्य समन्वयक एन एस एस रहे हैं ने भी प्रशिक्षण में भाग लेते हुए किस प्रकार अभिभावक स्वयं में परिवर्तन लाकर बच्चों के व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास कर सकते हैं, इस पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि हमारी ज़िम्मेवारी है कि हम बच्चों की दशा एवं दिशा तय करें
इसके लिए आवश्यक नेतृत्व के गुणों को विकास आरंभ से ही करना होता है और इसके लिए एस एम सी एवं स्थानीय संस्थाओं का सहयोग आवश्यक है । उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा योजनाओं में समग्र विकास, निपुण हिमाचल, नई शिक्षा नीति आदि पर जानकारी रखते हुए इनके क्रियान्वयन पर भी गंभीर होना होगा।राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी हेम राज चौहान ने एसएमसी के कर्तव्यों, स्वच्छता अभियान में भूमिका, नशे से युवाओं को जागरुकता आदि विषयों पर संबोधन किया । इस कार्यक्रम में एसएसए से मीना शर्मा, महिमा, प्रधान ग्राम पंचायत एवं एसएमसी प्रधानों ने भाग लिया । इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी स्कूल की समस्याओं को भी चर्चा में रखा ।


