विविध

कम्युनिस्ट पार्टी ने उठाया सवाल , विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बुलाए आरएसएस

 

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की जिला कमेटी हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में पिछले दिनों से चल रहे घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करती है। जिस प्रकार से विश्विद्यालय के उपकुलपति व प्रशासन आज आर एस एस के दबाव में कार्य कर रहे हैं पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। पिछले कल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि पर विश्विद्यालय में उपकुलपति के द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसके मुख्य अतिथि प्रदेश के उपराज्यपाल थे इसमे केवल आर एस एस से संबंधित लोगो को ही आमन्त्रित किया गया था। न तो विश्विद्यालय के कर्मचारियों व छात्रों को इसमे आमन्त्रित किया गया और इनको इस कार्यक्रम में प्रवेश की भी इजाजत नहीं दी गई। सबसे निंदनीय व शर्मनाक बात ये है कि यह सरकारी कार्यक्रम था और इसमें मीडिया को प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई थी। विश्विद्यालय के उपकुलपति व प्रशासन इस प्रकार का रवैया बिल्कुल असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक है। उपकुलपति ने यह कार्यक्रम केवल आर एस एस का कार्यक्रम बनाकर रख दिया था यह आज बिल्कुल भी जायज़ नहीं ठहराया जा सकता है। पार्टी मांग करती है कि सरकार विश्वविद्यालय के उपकुलपति व प्रशासन की इस असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को देखते हुए तुरंत इनके विरुद्ध कार्यवाही कर अपना संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करें।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

जबसे प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है और वर्तमान उपकुलपति की नियुक्ति हुई हैं हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय में आर एस एस का हस्तक्षेप अत्यधिक बढ़ा है। उपकुलपति की नियुक्ति भी सरकार द्वारा आर एस एस के दबाव में ही कि गई है और यह नियुक्ति भी सवालों के घेरे में है। इसके अतिरिक्त विश्विद्यालय में आर एस एस के दबाव में पिछले दरवाजे से भर्तियां की जा रही है। विश्विद्यालय में व्यापक भ्र्ष्टाचार फैलाने के आरोप भी लग रहे हैं। इससे न केवल हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय की साख पर बट्टा तो लगा है और छात्र समुदाय व अन्य वर्ग इसका विरोध कर रहे हैं। उपकुलपति व विश्विद्यालय प्रशासन निरन्तर इस विरोध व आंदोलन को दबाने के लिए दमनकारी कदम उठा रहे हैं। आज विश्विद्यालय में छात्र व कर्मचारी उपकुलपति की इस असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक कार्यप्रणाली के विरुद्ध निरन्तर आवाज़ उठा रहे हैं।

सीपीएम जनता से मांग करती है कि हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय के उपकुलपति के आर एस एस के दबाव में कार्य करते हुए जो विश्विद्यालय में पढ़ाई का वातावरण खराब किया जा रहा है व व्यापक भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध तथा विश्विद्यालय को बर्बाद करने वाली नीतियों के विरुद्ध आगे आकर छात्रों व कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन कर इस हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय को बचाया जाए ताकि प्रदेश के आम परिवार के बच्चे को भी बेहतर व सस्ती शिक्षा उपलब्ध हो सके।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close