ब्रेकिंग-न्यूज़
असर विषेश: रूट एक , बस किराया अलग अलग
HRTC में टिकट काटने की ये कैसी मशीन है जिसमें एक ही रूट का अलग़ अलग किराया काटा जा रहा है। इसे लेकर एक स्थानीय नागरिक गीता राम ने इसकी शिकायत संबंधित प्रशासन से की है जिसमें कहा जा रहा है कि वह नए बस स्टैण्ड से लकड़ बाजार जाते हैं लेकिन जब वह HRTC की बस में जाते हैं तो उसमें किराया अलग अलग अमाउण्ट का काटा जा रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस तरह की मशीनों पर चैक रखा जाना चाहिएl जो एक ही रूट के दो अलग अलग अमाउण्ट के टिकट काट रही हो।इसकी जाँच की जानी चाहिये।

कभी नए बस स्टैण्ड से लक्कड़ बाजार का किराया ग्यारह रुपये काटा जाता है और कई बार नए बस स्टैंड से पहुँचने का किराया सत्रह रुपया काटा जा रहा है जिसकी जाँच संबंधित प्रशासन को करनी चाहिए ।




