आईसीएमआर की वार्षिक रिपोर्ट का खुलासा
आइए अपना दिल बचाएं : भाग दो
असर न्यूज द्वारा दिल को स्वस्थ रखने को लेकर एक मुहिम शुरू की गई है । जिसमें आपको बीमार दिल और उसे स्वस्थ करने को लेकर जानकारी दी जाएगी।
हर वीरवार को पढ़िए असर न्यूज पर “अलर्ट हार्ट”
अपने स्वास्थ्य को लेकर आप सतर्क हो जाइए। और आज से ही धूम्रपान छोड़ दीजिए। इस वर्ष 22 लोगों की जान हार्ट अटैक से हुई है। जिसमें 15 का आंकड़ा पुरषों का है और इसमें 7 महिलाएं भी शामिल है। जिसमें नौ उन लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है जो धूम्रपान करते थे। हार्ट अटैक से पांच उन लोगों की मौत हो गई जो मधुमेह से प्रभावित थे वही सात उन लोगों की मौत भी हार्ट अटैक से हुई है जिन्हें हाइपरटेंशन था।

गौर होगी आईसीएमआर यानी कि इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च को लेकर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर पीसी नेगी के अंतर्गत जिला शिमला में चल रहे एक अहम प्रोजेक्ट की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। जिसमें जिला शिमला के तहत बारीकी से रिसर्च किया जा रहा है।
जिसमें सामने आया है कि इस वर्ष अभी तक पुरुषों और महिलाओं को मिलाकर 222 लोगों को हार्ट अटैक हुआ है।जिसमे 179 पुरुष और 43 महिलाओं को दिल का दौरा पड़ा।
इसका रिकॉर्ड आईसीएमआर की रिपोर्ट में दर्ज किया गया है।
हालांकि रिपोर्ट यह बताती है कि इसमें मरीज को वह इंजेक्शन भी लगाया गया जिससे हार्ट अटैक होने के बाद मरीज की जान बच जाती है लेकिन उसमें भी कुछ लोगों की जान नहीं बच पाई।
तस्वीर साफ है कि व्यक्ति को यदि हाइपरटेंशन, मधुमेह प्रभावित न करें और अपनी जीवन शैली लोग सही रखें। जिसमें नशे का प्रयोग ना करें और पौष्टिक आहार लें। खास तौर पर जनता धूम्रपान छोड़े तो उनका दिल स्वस्थ रहेगा।
अलर्ट…
जब भी किसी को अचानक सीने में दर्द हो, साँस फूलें, ठंडा पसीना आए, बहुत कमजोरी महसूस हो. उलटी हो, अंधेरापन छाए। यह दिल के दौरे की लक्षण हो सकते हैं. एसी अवस्था में बिना समय बर्बाद किए तुरंत इस की जानकारी इस गरुप में साँजा करे. हम सब आपकी उपचार में हर सम्भव सहायता करने की कोशिश करेंगे
डॉक्टर पीसी नेगी, विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी विभाग
आईजीएमसी


