विविध
आवाज़: जल्द पूरी की जाए मांगे
आज दिनांक 10.10.2023 को टूटू ब्लॉक के 34 पंचायतों के प्रधान ने टूटू ब्लॉक के अंतर्गत कई दिनों से हो रही जिला परिषद के कर्मचारियों की स्ट्राइक का समर्थन करते हुए कहा कि इनकी मांग जायज़ है इन्हे विभाग में विलय कर दिया जाना उचित है। प्रधान परिषद के अध्यक्ष देवेन्द् ने बताया की सभी पंचायतें बहुत सफर कर रही है अगर हमारा स्टाफ कार्य नही करेगा तो जमीनी स्तर पर हमें भी कार्य करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पढ़ है। हमारे स्थानियों लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम इनका समर्थन करते है। इनकी मांगे सरकार जल्दी पूरा करने का प्रयास करे ताकि पंचायत के कार्य को तीव्रता के साथ करवाए जाएं। और आपदा में हुए नुकसान की भरपाई की जाए।



