
सैंज घाटी के मनाऊगी के कशु नारायण के मुख्या मोहरा 2 महीने पहले शंशेर के तुंग गांव में आया है जोकि कशू नारायण का मुख्या मोहरा आज तुंग गांव से तीसरे महीने हजारों लोग दर्शन करने के बाद मुख्य मोहरा गुर के गले में डालकर आज मनाउगी के लिए रवाना होंगे जोकि मनाऊंगी गांव के लोग व पूरे हारियन लोगों के साथ ढ़ोल नगाड़े के साथ अपने गांव मनाउगी पहुंचेंगे और रथ में विराजमान होंगे ।कल जिला कुल्लू व प्रदेश के कई लोग देवता कशू नारायण के दर्शन करने पहुंचते है वही आलम चंद पालसरा लछमन सिंह ठाकुर दत्त पृथ्वी सिंह भागी रथ राम लाल व राहुल ठाकुर का कहना है की सदियों से चली परंपरा आज हम लोग निभा रहे है



