स्वयंभू नेता के पोल खोल अभियान पर चर्चा
आज व्हाट्स एप के माध्यम से हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समन्वय समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा ने की व राज्य प्रधान हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के नरेश महाजन व कैलाश ठाकुर,
राज्य महासचिव नरोत्तम वर्मा राज्य वित्त सचिव परस राम व देव राज ठाकुर साथ
में जिला बिलासपुर के प्रधान यशवीर रनौत,जिला चंबा के प्रधान संजय ठाकुर जिला हमीरपुर के प्रधान संजीव ठाकुर व सुनील शर्मा जिला कांगड़ा के प्रधान नरेश धीमान व महासचिव संतोष पराशर, जिला मंडी के प्रधान अश्विनी गुलेरिया,जिला शिमला के प्रधान महावीर कैंथला, जिला सोलन के प्रधान कश्मीरी ठाकुर जिला वरिष्ठ उप प्रधान सुरेश नरियाल सहित संघ के कुल 16 पदाधिकारीयों ने बैठक में शिरकित की बैठक में संघ विरोधी गतिविधियों के लिए स्वयंभू नेता के पोल खोल अभियान पर चर्चा कर हिमाचल प्रदेश सरकार को इसकी वास्तविकता से अवगत करवाने का प्रयास किया गया ।
जिसमें आज हुए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के ज़िला मंडी चुनाव में कुल 43 अध्यापक साथियों का सम्मलित होना यह दर्शाता है कि उक्त नेता अपना जनाधार खो चुके हैं फिर भी मीडिया में सौ झूठ बोल कर हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बीच यह साबित करना चाहते हैं कि उनके पास बहुत जनाधार है इसका यही हाल ज़िला हमीरपुर के चुनाव में हुआ वहाँ भी कुल 40 अध्यापक साथी ही पहुँच पाये थे ।
इसलिए संघ एक बात यह सरकार को बता देना चाहता हूँ कि यह झूठ का सहारा लेकर आपको गुमराह कर रहा है। मंडी ज़िला में किसी भी खंड का चुनाव न करवा कर सीधे ज़िला मंडी का चुनाव इस बात को स्पष्ट करता है कि इसका जनाधार शून्य है ।
बाकी बात रही सदस्यता की तो सरकार इससे सदस्यता पर्ची ले जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। मेरा राज्य सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से निवेदन रहेगा कि इसकी वास्तविकता से अवगत ज़रूर हों तांकि इसकी असलियत सामने आ सके। वर्ना यह सौ झूठ बोल कर आपको गुमराह करता रहेगा। आज ज़िला सोलन का चुनाव भी इसने रखा हुआ था जिसको यह उक्त नेता
करवा ही नहीं पाया क्योंकि एक भी अध्यापक ज़िला सोलन चुनाव में नहीं पहुँच पाया दूसरी तरफ हमने ज़िला हमीरपुर में 4 खंडों के चुनाव करवा दिये जिसमें सुजानपुर खंड में 105 अध्यापक साथियों ने शिरकित की। भोरंज में भी लगभग 110 अध्यापक थे। नादौन में 60, हमीरपुर सदर में भी 60 अध्यापकों ने शिरकित की बाकी सभी खंडों के चुनाव चले हैं।




