विविध

21 साल की नियमित सेवा करने के उपरांत ताज दीन शारीरिक शिक्षक हुए सेवानिवृत्त

 

आज दिनांक 30-09-2023 को *ताज दीन शारीरिक शिक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मकड़ोली* से सेवानिवृत हुए उन्होंने शिक्षा विभाग 21 वर्ष की नियमत सेवा की।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उनके पाठशाला में आगमन पर बच्चों द्वारा उनका स्वागत किया गया और उसके उपरांत *प्रधानाचार्य डॉक्टर कुलदीप चंद् व समस्त स्टाफ ने उनको स्मृति चिन्ह व शाल और टोपी* देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनकी माता , धर्मपत्नी, बच्चे व उनके रिश्तेदार भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर बच्चों ने रगांरंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर सुनीत कुमार,विनोद जरयाल ,राजिंदर सिंह,अश्वनी कुमार,अंकुश धीमान,शिव राम,दवेंद्र सिंह,ज्ञान सिंह,रोहित मिनोचा,हरचरण सिंह,पुष्पिंदरा धीमान,अनिता धीमान,सरोज बाला, सरोज कुमारी,वंदना देवी,पवन कुमार,उषा देवी,बिमला देवी व पंचायत के गण मान्य लोग उपस्थित रहे ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close