विशेष
इनरवहील क्लब सामाजिक कार्यों में एक प्रयास ये भी…
इनरवहील क्लब सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहता है । क्लब की अध्यक्षा डॉ शालिनी डढवाल ने अपनी टीम के साथ सरकारी प्राइमरी स्कूल शिवपुरी जाकर उनको ट्रेक सूट, छाते, जूते व कापी वितरित की । सामान पाकर बच्चे अत्याधिक खुश थे ।

उनकी प्रसन्नता उनके चहरो पर साफ दिखाई दे रही थी। डॉ शालिनी जी ने एक वार्तालाप में वहां की अध्यापिको को बच्चों में बढ रहीं” identifying learning” परेशानियों पर भी प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में क्लब की vice President Reetika lal,सचिव रेनू बुटेल, iso नमिता नाग व संपादक सोनिया अरोरा उपस्थित रही। साथ ही बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी वितरित किया गया ।

