EXCLUSIVE: बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ये कैसी खरीद ली सीढियां ?
सीढ़ियों की खरीद पर सवाल, भारी और लंबी सीढ़ियों की खरीद पर विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ ने जताई आपत्ति
हिमाचल में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आखिर यह किस तरह की सीढ़ियों की खरीद कर ली गई। जानकारी मिली है कि विद्युत बोर्ड ने कुछ ऐसी सीढ़ियों की खरीद की है जो आमुमन इस्तेमाल करने में बेहद ही मुश्किल है। हालांकि इस समस्या की शिकायत संबंधित निदेशक से की गई थी लेकिन अभी तक इस पर आगामी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
जानकारी मिली है कि विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण कापटा, महासचिव नेक राम ठाकुर, अतिरिक्त महासचिव पवन परमार ने इसे लेकर गंभीरता जाहिर की है। अतिरिक्त महासचिव पवन परमार से इस बाबत असर न्यूज़ को बतााया कि इस तरह की सीढ़ियों का लाभ विद्युत बोर्ड को कतई भी नहीं है , एक तरफ यह भारी सीढ़ियां है और दूसरी और इन सीढ़ियों की लंबाई काफी अधिक है ।
बॉक्स
कोई फायदा नहीं
लिहाजा स्टाफ भी कम है और इन सीढ़ियों को उक्त स्थान पर ले जाना बेहद ही मुश्किल भरा रहता है लिहाजा कई सीढ़ियां अब स्टोर में धूल फांक रही है।
बॉक्स
खरीद में शामिल करें तकनीकी कर्मचारी
हालांकि एसोसिएशन द्वारा यह आवाज कई बार उठाई गई है और कहा गया है कि जो भी खरीद की जाए उस समय तकनीकी कर्मचारी का कोई भी सदस्य शामिल हो जिससे आसानी से यह मालूम पड़ जाए की गुणवत्ता युक्त खरीद किस तरीके से की जा सकती है ।लेकिन ऐसा कई खरीद में नहीं हो पा रहा है और संघ ने सवाल उठाया है कि इस तरह की सीढ़ियों को लेकर भी खरीद व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।
बॉक्स
अब नए प्रबंध निदेशक को बताएंगे समस्या
संघ के सभी सदस्यों ने हरिकेश मीना IAS को विधुत बोर्ड प्रबंध निदेशक बनने पर बधाई दी है साथ ही तकनीकी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी जल्द ही उनसे मिलकर तकनीकी कर्मचारियों की समस्यायों और मांगों से अवगत करवाएंगे।



