ब्रेकिंग-न्यूज़

राजकीय कन्या महाविद्यालय में पर्यटन पर शिक्षा

No Slide Found In Slider.

 

प्रबंधन के साप्ताहिक समारोह का मंगलवार को छठा दिन था। इस दिन महा विद्यालय में मुख्य अतिथि अमित नेगी उपस्थित रहे जो हिमाचल प्रदेश के पहले सिविलियन माईंट नियर हैं तथा डॉ गोपाल चौहान प्रधानाचार्य एवं प्रध्यापको कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दी। इस समारोह के आयोजन पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन के प्रध्यापक श्रीकांत शर्मा द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अमीत कुमार नेगी ने अपने जीवन की उपलब्धियों व अनुभव के बारे में छात्राओं को बताया कि किस तरह उन्होंने मांउट अनपूर्णा व कंचन जंगा जैसी चोटी को अपने जोश और जज्बे से फतह किया और इन्होंने पर्यटन क्षेत्र के बहुत से सकोप व संस्कृति से जुड़े रहने की सलाह दी जिसके बाद बायो टेक की छात्राओं ने नाटी जैसी कई प्रस्तुतीयाँ दी तथा सबका मनोरंजन किया। अंत में डॉ गोपाल चौहान डॉ वनंदना व राजेश चौहान ने अमीत कुमार नेगी को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया और बी. वौक छात्राओं द्वारा बनाए गए सांस्कृतिक व्यजनों का आनंद उठाकर इस समारोह को समाप्त किया गया ।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close