राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

जिला शिमला की खंड स्तरीय शिमला प्रथम की अंडर-19 छात्राओं की प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला श्यामला घाट में संपन्न हुआ। जिसमें की राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं, शारीरिक शिक्षकों, टीम मैनेजर व सहायक स्टाफ का सराहनीय प्रदर्शन करने की पश्चात विद्यालय में फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को कायम रखते हुए विद्यालय को लगभग सभी स्पर्धाओं में गौरवान्वित किया।
बात यदि खेलों की करें तो वॉलीबॉल,कबड्डी, बैडमिंटन व मार्च पास्ट मैं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया व खो खो और योगासन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं सांस्कृतिक स्पर्धाओं में लोक नृत्य,समूह गान,एकल गान व लोक गायन में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की छात्राओं ने वॉलीबॉल में लगातार 12वीं बार, बैडमिंटन में लगातार 16वीं बार कबड्डी में चौथी बार तथा ओवरऑल ट्रॉफी लगातार 18वीं बार प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया।
विद्यार्थियों व शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी पंडित जी ने शारीरिक शिक्षकों श्री प्रमोद चौहान, श्री संजीव धिरटा, श्रीमती मौसमी नेगी, श्रीमती खेमा शर्मा व टीम मैनेजर श्रीमती अंजना शर्मा व सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाइयां बधाई देते हुए कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी अपना ही महत्व है पढ़ाई जहां हमें एक ओर अपने करियर में ऊंचाई प्रदान करती है साथ ही साथ खेल हमें एकाग्रता ,अनुशासन व धैर्य सीखाते हैं। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को विद्यालय की सभी गतिविधियों में सामंजस्य रखते हुए विद्यालय को आगे बढ़ाने का आवाहन किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षक व छात्राएं उपस्थित रहीं।
इस संबंध में जानकारी विद्यालय के मीडिया समन्वयक व प्रवक्ता रमन कुमार ने प्रदान की।


