इस तरह मनाया जाएगा कृष्ण जन्म

हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी श्री सनातन धर्म सभा अनाज मंडी शिमला द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व व 134बा वार्षिक उत्सव बडी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिस में आज हवन का कार्यक्रम सुबह 10 बजे किया गया जिस में बहुत दे लोगों ने भाग लिया 4 सितंबर से 7 सिंतबर प्रातः 8.30 बजे से रात्री तक भजन कीर्तन व कथा का कार्यक्रम जारी रहेगा
शोभा यात्रा व नगर कीर्तन 4.9.23 को श्री सनातन धर्म मन्दिर अनाज मंडी से शुरू हो कर राम बाजार से भगत सिंह रोड़ लोअर बाजार से होता हुआ गंज मन्दिर पहुंचेगा जिसमें ठाकूर जी की डोली, विभिन्न तरह के बैंड, भगबान जगन्नाथ जी के रथ,स्कूल के बच्चे, डम्बल , व लाज़िम पर करतव व धार्मिक धुन बजायेंगे भगवान जी की तरह तरह की झांकियां निकली जाएँगी जिस में स्कूल के बच्चों द्वरा काली माता की झांकी विशेष आकर्षण रहेगी सुर 4′-5 झांकियां बनाई जाएंगी जनता की विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए पंकज एंड पार्टी को पूरे कार्यक्रम में प्रभु की विभिन्न मुद्राओं की प्रस्तुतियां दिखाई जाएगी बाहर से बहुत से कलाकार व भजन गायक व उपदेशक बुलाये गये हैं इस कार्यक्रम मे स्थानीय भजन मंडली व परशाद वितरण के लिये विशेष व्यवस्था की गई है श्री सतपाल शर्मा को नगरकीर्तन का समन्वयक बनाया गया
श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत 6.9.23 को मनाया जायेगा सारे कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभा के प्रधान अजय सूद, सचिव बिनोद अग्रवाल व अन्य पधाधिकारी अशोक मित्तल सतपाल शर्मा उमेश कुठियाला दीपक श्री धर रजनीश चोपडा व शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में हर कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष दल वनाये गये हैं सारे मन्दिर परिसर को अत्यंत सुन्दर रूप से सजाया जा रहा है मन्दिर परिसर में सज्जा का विशेष प्रयास किया जा रहा है
सभा के प्रेस सचिव सुमन पॉल दत्ता ने बताया कि10.9.23 को श्री सनातन धर्म स्कूल ग्राउंड में एक विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा एवम 23.9.23 को श्री राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में 56 भोग का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा कार्यक्रम के लिये लोगों मे विशेष उत्साह है ।




