विविध

कोरोना संकटकाल में एनपीएस कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करें प्रदेश सरकार : राजेंद्र कुमार*

 

 

 

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के बिलासपुर जिला प्रधान राजेन्द्र कुमार ने प्रदेश सरकार से एक बार फिर मई,2009 की केंद्र की अधिसूचना को हिमाचल में लागू करने का आग्रह किया है। जिला प्रधान ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी से निपटने में सरकारी कर्मचारी फ्रंट बैरियर की अहम भूमिका निभा रहे हैं जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग के कर्मचारी हाई रिस्क में दिन रात इस महामारी से निपटने में कार्य कर रहे हैं। इसके साथ इस संकट काल में बिजली विभाग, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी भी रात दिन सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में एक लाख एनपीएस कर्मचारियों के लिए मई, 2009 की अधिसूचना को हिमाचल में लागू करना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि इस अधिसूचना के तहत एनपीएस कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु पर या उसके अपंग होने पर परिवार को या कर्मचारी को पुरानी पेंशन के तहत लाभ प्रदान किए जाते है। इस अधिसूचना को उत्तर प्रदेश के साथ कई अन्य राज्य भी लागू कर चुके है। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

जिला प्रधान ने कहा कि पिछले कल भी जिला बिलासपुर के लगते जिला सोलन के खंड नालागढ़ डाकखाना स्वारघाट, गांव (घनीरी) के एक 39 वर्षीय एनपीएस कर्मचारी की कोरोना की वजह से मौत हो गई है, जिसके दो छोटे-छोटे बच्चें हैं। अगर यह अधिसूचना लागू हो गई होती तो दिवंगत कर्मचारी के परिवार को फैमिली पेंशन का लाभ मिल जाता। इससे कर्मचारी के परिवार को सामाजिक सुरक्षा मिलती। जिला प्रधान ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हिमाचल का हर कर्मचारी प्रदेश सरकार के साथ खड़ा है और किसी भी तरह के सहयोग के लिए पूर्ण रूप से तैयार है तो ऐसे में सरकार की भी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए नैतिक ज़िम्मेवारी बनती है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आगामी कैबिनेट मीटिंग में इस अधिसूचना को जल्द लागू करने कि उम्मीद जताई है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close