शिक्षकों की मांगों पर जल्द शिक्षा मंत्री करेंगे अहम बैठक
02-09-2023 को हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमण्डल शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर से मिला
आज दिनांक : 02-09-2023 को हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमण्डल शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर से मिला । प्रतिनिधिमण्डल में शामिल राज्य कार्यकारिणी की ईकाई ने शिक्षा मन्त्री द्वारा मुख्यमन्त्री राहत कोष में ४० – १,०७,२३३/- (दो लाख बाईस हज़ार, दो सौ बाईस ) रुपये की राशि, मुखयमंत्री राहत कोष में दी । इसके साथ-साथ संघ ने अपना मांग पत्र भी शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर को सौंपा। इसमें मुख्य माग प्रधानाचार्य पदोन्नति कोटा का पुर्ननिर्धारण करने की मांग पर शिक्षा मन्त्री से चर्चा की गई।
स्कूल प्रवक्ता (स्कूल न्यू) के लिए संख्या के आधार पर 75% कोटा देने का आग्रह किया। शिक्षा मन्त्री ने शीघ्र ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक बरने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन कालटा, वरि० उपाध्यक्ष मनीश शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद बंसल, रीता चौहान मुखालल , सचिव हरनाम सिंह धर्मा, महासचिव देसराज कटवाल वित सचिव लाल सिंह ठाकुर, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप कंवर स्थन , जिला शिमला अध्यक्ष अजय वर्मा मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने संघ की इस पहल के लिये प्रतिनिधि मंडल का धन्यवाद व्यक्त किया।


