विविध

उपायुक्त ने किया ठियोग बाईपास का निरीक्षण, कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

आगामी 2-3 दिन में बड़े वाहन भी गुजर सकेंगे बाईपास से

 

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज ठियोग बाईपास का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को गति देने के आदेश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि फ़िलहाल इस बाईपास पर छोटे वाहन नियंत्रित ढंग से चल रहे हैं और आगामी 2-3 दिन में बड़े वाहन भी इस बाईपास से गुजर सकेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में पूर्ण गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि सेब सीजन के दौरान सेब से लदे वाहनों को चलने में सुविधा हो और बागवानों की फसल समय पर मंडियों में पहुँच सके। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के सुचारू संचालन से ऊपरी शिमला के लोगों को लाभ मिलेगा और ठियोग बाजार में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।
इस दौरान उपमंडल दण्डाधिकारी ठियोग मुकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close