पूरी रात सचिवालय की सड़क पर कर्मियों ने किया सीएम का इंतजार
रात 9:30 डीसी आए थे मिलने, पर कर्मियों का ऐलान जब तक सीएम नहीं मिलेंगे वह घर नहीं जाएंगे
हिमाचल के कॉविड वॉरियर्स ने अब आंदोलन को लेकर कमर कस ली है। अपनी सेवाओं से निकाले जाने से परेशान कोविड वॉरियर्स ने बीते कल सचिवालय के बाहर धरना तो दिया लेकिन सीएम नहीं मिले, इसके बाद सैकड़ों कर्मियों ने देर शाम तक सीएम का इंतजार किया लेकिन उस समय भी वह नहीं मिल पाए कर्मियों ने पूरी रात सीएम का इंतजार किया लेकिन अभी तक सीएम उन्हें नहीं मिल पाए हैं। देर शाम डीसी शिमला कर्मियों से मिलने आए।

वॉरियर्स ने साफ किया है कि अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है जो गलत है। कोविड मरीजों के इलाज के दौरान उन्होंने पूरी इमानदारी से काम किया है। अब ऐसे मे उन्हें निकाला जा रहा है। धरने में महिलाएं अपने बच्चों के साथ मौजूद थी। कर्मियों का कहना है की उनकी मांग को जल्द पूरा किया जाए। वैसे ही अस्पतालों में काफी पद खाली पड़े हैं। वह तब तक इधर से नहीं जायेंगें जब तक सीएम उनसे नही मिलेंगे



