विविध
एक मां का सहारा बना इनर व्हील क्लब शिमला

आज इनहरवील क्लब शिमला ने नयी और सकारात्मक सोच के साथ एक गरीब और जरूरत मंद लड़की की शादी का सामान बनाकर समाज में अपनी पहचान को और मजबूत किया । कुछ समय पहले ही बेटी की माँ ने क्लब अध्यक्ष से मदद की गुहार लगाई ।innerwheel club shimla ने आगे बढ़कर उनकी मदद की जो कि बहुत सराहनीय प्रयास है । इस कार्य में क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद थे ।




