हिमाचल मुख्यमंत्री का कहना है है कि वर्ष 2018 के उपरान्त वर्तमान सरकार द्वारा NPS कर्मचारियों को अनेक लाभ दिये हैं ।
• वर्तमान सरकार ने सरकार के अशंदान को दिनांक 01-04-2019 से 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जिससे इन कर्मचारियों को मु0 175 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वार्षिक लाभ मिल रहा है। इससे राज्य के एक लाख से अधिक NPS कर्मचारी लाभान्वित हो रहे हैं। वर्तमान सरकार अशंदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने वाली पहली राज्य सरकार थी। इससे NPS कर्मचारियों की पेंशन मे काफी बढ़ोतरी होगी।
• इस समय प्रदेश सरकार NPS के अर्न्तगत सरकारी अशंदान पर 911 करोड़ की राशि प्रति वर्ष खर्च कर रही है जबकि वर्ष 2017-2018 के द्वौरान यह राशि 250 करोड़ की थी।
• पिछली सरकार ने Gratuity का लाभ prospective date से दिनांक 22-09-2017 से लागू किया था। इस कारण NPS कर्मचारी जो मई 2003 से सितम्बर 2017 के बीच सेवानिवृत हुए या जिनकी उस दौरान मृत्यु हुई, वे इस लाभ से वंचित रह गए थे। Covid-19 महामारी के बावजूद वर्तमान सरकार ने इन कर्मचारियों को Gratuity का लाभ देने के लिए आदेश जनवरी 2021 में जारी किये जिससे 5612 NPS कर्मचारियों को 110 करोड़ रुपये का लाभ मिला।
• NPS कर्मचारियों को सेवाकाल के दौरान अपंग होने अथवा मृत्यु होने की सूरत में Invalid Pension और Family Pension देने के आदेश दिनांक 22-02-2022 को जारी किये गये है। इस निर्णय से दिनांक 15-5-2003 के बाद अब तक सेवाकाल के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए अथवा अपंग हुए लगभग 2200 NPS कर्मचारियो के परिवारों को पारिवारिक पेंशन तथा Invalid Pension का लाभ ऐरियर सहित लाभ मिल रहा है इस पर करीब 250 करोड़ रुपये खर्च होगें।
• राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृति उपदान एवं मृत्यु उपदान (Death-cum- Retirement Gratuity) का लाभ प्रदान किया जा रहा है जिसकी ऊपरी सीमा को दिनांक 1-1-2016 से 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख किया गया है।
• प्रदेश सरकार के भरसक प्रयास के कारण भारत सरकार ने NPS कर्मियों को आयकर में विभिन्न छुट प्रदान की है जैसे पेंशन कोष के 60 प्रतिशत की अन्तिम निकासी को पूर्णतया कर मुक्त की दी गई है। पेंशन कोष के 40 प्रतिशत भाग जिसकी Annuity purchase की जाती है को भी पूर्णतया कर मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा सरकारी अशंदान के 4 प्रतिशत को भी कर मुक्त कर दिया गया है।
• इसके इलावा NPS कर्मचारियों को अन्य कर्मचारियों की तरह Leave Encashment / GIS / Ex-gratia, Medical Reimbursement का लाभ पुरानी पेंशन प्रणाली में आने वाले कर्मचारियों के समान दिया जा रहा है।



