छोग टाली के 14 विद्यार्थियों का चयन जिला प्रतियोगिता के लिए

जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्र में बसा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में पिछले कई वर्षों से अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। यद्यपि इस विद्यालय मे एक ही पंचायत के विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे है जिनकी संख्या 130 से भी कम है तथापि प्रति वर्ष इस विद्यालय के छात्र व छात्राए राज्य व राष्ट्रीय
प्रतियोगिताओ के साथ साथ खेल छात्रावास के लिए भी चयनित होती है। खेल प्रशिक्षक रामलाल सूर्या ने बताया कि सिमित संख्या के कारण विभिन्न आयु वर्ग की मुख्य खेलो के लिए पूरी टीम बना पाना भी संभव नही है इसलिए विद्यार्थीयो को व्यक्तिगत इवेंट व छोटी खेलो के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस वर्ष भी छोग टाली विद्यालय ने छात्राओ तथा छात्रो की प्रतियोगिता मे जुड्डो की ट्रॉफी अपने नाम की। ओर सबसे अधिक आश्चर्य की बात यह रही की जहा खंड स्तर पर भाग लेने वाली केवल 8 छात्राओ मे से 7 छात्राओ जिनमे वर्तिका , मानसी, निकिता, सिमरन, सृष्टि अंकिता तथा नवी कक्षा की णणछात्रा रिया का चयन जिला प्रतियोगिता के लिए हुआ वही 12 छात्रो मे से भी 7 छात्र आंशिक, काव्य ,रमन,देवांश, अंकित एवं नितिन जिला प्रतियोगिताओ के लिए चूने गय । छोग टाली विद्यालय
ने दोनो वर्गो मे जूडो की ट्रॉफी अपने नाम की इसके अतिरिक्त विद्यालय की छात्रा रीना ने डिसकस में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ,ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देश राज ठाकुर ने खेल प्रशिक्षक रामलाल सूर्या की भरपूर प्रशंसा की साथ ही इन प्रतियोगिताओं में सहयोग हेतु एकता धीमान कला स्नातक व भाषा अध्यापक रामलाल ठाकुर की भी प्रशंसा की ।


