विविध

किसी भी तरह के दबाव या भृम में आकर असवैधानिक चुनावों का हिस्सा बनने से परहेज करें

 

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की संयोजक कमेटी के 13 जून 2023 के निर्णय के तहत एनजीओ फेडरेशन ब्लॉक मशोबरा के संवैधानिक चुनाव पंचायत घर मीटिंग हॉल मशोबरा में चुनाव अधिकारी दयानंद शर्मा व पर्यवेक्षक जयकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। चुनाव में सभी विभागों से 86 कर्मचारियों ने भाग लिया, चुनाव प्रक्रिया में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य मुख्यसंयोजक राजीव चौहान, राज्यसंयोजक एल डी चौहान, नृपजीत सिंह ठाकुर व अश्वनी चौहान भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। मशोबरा ब्लॉक के चुनाव में लेख राज शर्मा (कृषि विभाग) को अध्यक्ष, नरेश शर्मा(शिक्षा विभाग) महासचिव, निशा देवी(स्वास्थ्य विभाग) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संदीप वर्मा (स्वास्थ्य विभाग) कोषाध्यक्ष, रामेश्वर रघुवंशी (जलशक्ति विभाग) उपाध्यक्ष, राजकुमार शर्मा (शिक्षा विभाग) कार्यालय सचिव, राजू वर्मा (जलशक्ति विभाग) प्रैस सचिव, देस राज अत्री (तकनीकी शिक्षा)को संयुक्त सचिव चुना गया। महासंघ के राज्य मुख्यसंयोजक राजीव चौहान तथा संयोजक एल ड़ी चौहान ने कहा कि जिला कांगड़ा व शिमला के विभिन्न खंडों के चुनाव करवाये जा रहे है जो कि तकरीबन पूरे होने वाले है, इसके अलावा जल्द सभी जिलों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी इसके लिए शीघ्र पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। एल ड़ी चौहान ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों से आग्रह किया है कि एकजुटता से संवैधानिक प्रक्रिया के तहत करवाये जा रहे चुनावों में ही भाग ले तथा किसी भी तरह के दबाव या भृम में आकर असवैधानिक चुनावों का हिस्सा बनने से परहेज करें। प्रदेश में जल्द एक मजबूत महासंघ खड़ा होगा तथा कर्मचारियों की लंबित मांगो को पूर्व की भांति पूरा करवाने का सँघर्ष छेड़ा जाएगा।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close