प्रधानाचार्य सुरेश कुमार को दी भावभीनी विदाई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली जिला सिरमौर में 3 वर्षों की सेवाओं के उपरांत मंडी जिला के लिए स्थानांतरण होने वाले प्रधानाचार्य सुरेश कुमार को विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत तथा समस्त स्टाफ सदस्यों ने भावभीनी विदाई पार्टी दी ।सादे परंतु गरिमामय कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ठाकुर देश राज,पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष कैप्टन देशराज, तपेंद्र ठाकुर, विद्यालय प्रवक्ता संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चोहान ,रामानंद सागर, राजू राम शर्मा, सुरेश चौहान , रामलाल सूर्या , एकता धीमान, ललिता चौहान, अल्का भलेइक, बरिक्षा कपूर, प्रारंभिक मुख्याध्यापिका आरती चौहान, राजेन्द्र, कोशलया देवी व सुभाष चौहान आदि ने सूरेश कुमार जी के इस विद्यालय के कार्यकाल की भरपूर प्रशंसा की तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष देश राज ठाकुर ने कहा कि सुरेश कुमार जी का सेवाकाल उनकी ईमानदार एवं कर्तव्य परायणता के साथ-साथ विद्यालय परिवार तथा ग्रामीणों के प्रति सौहार्दपूर्ण व्यवहार के लिए जाना जाएगा । विद्यालय प्रबंधन समिति ने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं अन्य शिक्षको क रिक्त पद भरे जाएगे ।
ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर ने कहा कि सुरेश कुमार जी का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा जिस दोरान इस विद्यालय के विद्यार्थियो ने शिक्षा के अतिरिक्त खैल कूद तथा अन्य सह- शैक्षणिक प्रतियोगिताओ मे बहतर प्रदर्शन कीया।



