बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण स्कूल 22 वर्षो से बंद पड़े
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ हिमाचल प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल का हाल ही में महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को पदोन्नति पर आभार जताया |इसके साथ ही संघ ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ सुभाशीष पांडे, सुमित खिमटा स्पेशल सेकेट्री हेल्थ, डॉक्टर अनिता निदेशक स्वास्थ्य निदेशालय का भी आभार व्यक्त किया है।
इसी संदर्भ में संघ द्वारा जो मांग पत्र जिसमें मुख्य रूप से महिला स्वास्थ्य करता जिनका कार्यकाल लगभग 33 वर्ष हो चुका है उन्हें एक मुश्त पदोन्नति लाभ प्रदान किया जाए|
संघ द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार से यह मांग की गई है कि जो बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण स्कूल जो लगभग 22 वर्षो से बंद पड़े हैं उन्हें पुनः शुरू किया जाए ताकि ग्रामीण स्तर जो स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हैं जिससे ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके|
बेरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की 50 फ़ीसदी सीधी भर्ती एवं 50 फ़ीसदी बैच वाइज शीघ्र अति शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र से नियुक्त किया जाए..



