विविध

24 जुलाई को मुख्यालय शिमला में होने वाली एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की बैठक स्थगित

दीपेंद्र कवर ,मीडिया प्रभारी स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश का कहना कहना है की स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के महासचिव  यशवंत ठाकुर  के आदेशानुसार स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों सभी क्षेत्रों के प्रधान, सचिवों , सदस्यों और सभी परिचालक भाइयों को सूचित किया जाता है की हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के कारण हमारे विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हैं जिस कारण हमारी स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के प्रतिनिधि गण हमारी कल होने वाली बैठक में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं इसलिए विभिन्न क्षेत्रों से मिली सूचना वह प्रतिक्रियाओं को मद्देनजर रखते हुए दिनांक 24 जुलाई 2023 को मुख्यालय शिमला में होने वाली बैठक को स्थगित किया जाता है आगामी तिथि को सभी से बातचीत करके बता दिया जाएगा ।दिपेंद्र का कहना है कि

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

वेतन विसंगति पर फाइनल डिसीजन लेने की अंतिम बैठक है और बहुत ही अहम थी परंतु जब तक हमारे सभी भाई इसमें सम्मिलित नहीं होंगे यह अधूरी रहेगी इसलिए जब कुछ दिनों बाद बैठक की तारीख सुनिश्चित होगी तो मेरा सभी से आग्रह है कि उसमें अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाएं ।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close