जेयूआईटी में ETABS डिज़ाइन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

वाकनाघाट स्थित जयपी विश्वविद्यालय सूचना प्रौद्योगिकी (JUIT) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (HPPWD) के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय ETABS डिज़ाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 22 दिसंबर 2025को किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. (डॉ.) राजेंद्र कुमार शर्माने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत को संरचनात्मक डिज़ाइन एवं सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार एवं डीन ऑफ स्टूडेंट्स ब्रिगेडियर आर. के. शर्मा ने सिविल कार्यों में प्रभावी सुपरविजन एवं सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. तन्मय गुप्ता, सहायक प्राध्यापक, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, ने IS 1893:2025 तथा IS 456 (ड्राफ्ट संस्करण) जैसी नवीन भवन संहिताओं की समझ को आधुनिक संरचनात्मक सॉफ़्टवेयर के प्रभावी उपयोग हेतु आवश्यक बताया।
विभागाध्यक्ष प्रो. अशिश कुमार ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए उद्योग–अकादमिक सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हिमालयी क्षेत्र की भूकंपीय एवं भूस्खलन-संवेदनशील परिस्थितियों में सुरक्षित अवसंरचना विकास हेतु अभियंताओं की क्षमता सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।




